वाटर एड इंडिया, कर रही है ‘इंडिया वाश सम्मेलन’ का आयोजन

वाटर एड इंडिया 16 दिसंबर को भारत सरकार, एनजीओं और कारर्पोरेट कंपनियों के सहयोग से ओपन डेफिकेशन के मुद्दे पर एक शिखर सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा। इस कार्यक्रम  के जरिए कई विचारक और सेनिटेशन कार्यकर्ता शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में खुले में शौच के मुद्दे व पानी की उपलब्धता विषय पर चर्चा करेंगे।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य 2019 तक देश को खुले शौच से मुक्त कराना है और आमजनता को बेहतर सुविधा मुहैया कराना है। सम्मेलन में आगे की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।  सभी प्रतिभागी सेनिटेशन, स्वच्छता और पानी के मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में लगभग 300 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन के जरिए वाश के हितधारक एक दूसरे के संपर्क में आएंगे और ओपन डेफिकेशन पर चर्चा करेंगे।

स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए निम्म बातें महत्वपूर्ण हैं-

1. डब्ल्यूएएसएच सेवाओं का समुचित और सफल वितरण
2. जल आपूर्ति के नवीन तरीके
3. शहरी स्वच्छता प्रौद्योगिकी
4. स्वच्छता व्यवहार और नवाचार।
5. संस्थागत कमियों पर काबू पाने के लिए उपाय, सही कौशल और ज्ञान प्राप्त करना।
6. संस्थानों की मुख्यधारा में  निष्पक्षता और समावेश।
7. डब्ल्यूएएसएच के लिए अनुदान।

अगर आपके पास सेनिटेशन और अोपन डेफिकेशन  के मुद्दे से संबंधित कोई प्रस्ताव या पोस्टर उपलब्ध है तो आप 15 दिसंबर तक निम्नलिखित ईमेल पर भेज सकती हैं- nityajacob@wateraid.org , साथ ही अपनी पूरी डिटेल भी संलग्न करें।
https://www.indiawaterportal.org/events/call-paperscontributions-india-wash-summit-wateraid-india
 

Post By: iwpsuperadmin
×