भारत सरकार को विश्व बैंक ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल और स्वच्छता सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए आर्थिक मदद दी है। इसी वजह से उत्तर प्रदेश सरकार को अपने पेयजल और स्वच्छता प्रोजेक्ट के लिए कंसलटेंट/एचआर की जरूरत है। यह प्रोजेक्ट इलाहाबाद, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, बहराइच, गोंडा और बस्ती जिलों में लागू किया जाएगा।
इसके लिए सरकार को एक एजेंसी/कम्पनी/संस्था की जरूरत है जो कि एचआर की तरह कार्य करके कंसलटेंटों की नियुक्तियाँ कर सके। यह सेवा एक साल के लिए मान्य होगी। जरूरत के हिसाब से व्यक्ति की सेवा में इजाफा भी किया जा सकता है।
योग्यता, उम्र, अनुभव आदि के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.swsmup.org या www.uprwssp.org पर क्लिक करें।
आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 मई शाम के 5 बजे तक है। इच्छुक व्यक्ति नीचे लिखे पते पर अपना रिज्यूम भेज सकते हैं :
प्रबंध निदेशक,
राज्य प्रोजेक्ट प्रबंधन यूनिट (एसपीएमयू)
(स्टेट वाटर एण्ड सेनिटेशन मिशन)
13/1, मोती चैम्बर, पहला तल
वाईएमसीए कम्पाउण्ड, राणा प्रताप मार्ग
लखनऊ- 226001 (ऊत्तर प्रदेश)
टेलिफोन- 0522-3016741
ई-मेल- up.worldbankproject@gmail.com
अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
http://www.devnetjobsindia.org/JobDescription.aspx?Job_Id=47851