संयुक्त राष्ट्र की एक मुख्य एजेंसी को जरूरत है बाल श्रम, बाल अक्षमता, बाल विवाह, शिक्षा, नवजात और माँ सम्बन्धी मृत्यु संख्या, पेयजल और स्वच्छता, कम वजन के शिशु का जन्म, प्रसवपूर्व देखभाल, मलेरिया और खून की कमी (अनीमिया) आदि में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक राज्यों में शोध और डाटा विश्लेषक की। नियुक्त व्यक्ति को प्रमाणिक और वास्तविक डाटा ही देना होगा इसके लिए उसे घर-घर जाकर सर्वे करना पड़ेगा।
इच्छुक व्यक्ति bangalore@kaapro.co.in पर अपनी प्रतिक्रया भेज सकते हैं। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 17 मई 2015 है। कृप्या अपना रित्यूम कापरो मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, 7, रोहन अशिमा, ब्रूकफील्डस, बैंगलुरु- 560037 पर भेज दें। सम्पर्क नम्बर- 080-28541387। अधिक जानकारी के लिए कृप्या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
http://www.devnetjobsindia.org/JobDescription.aspx?Job_Id=47155