राजगीर में बिना जल प्रबंदन के कड़ोरों रुपये के लागत से वर्षा जल निकासी हेतु बन रहा है नाला .
राजगीर अपने पौराणिक सहर होने का दंभ भरते रहा है और पहारी तलहटी में रचता बस्ता है , यह एक प्रशिद्ध पर्यटन स्थल भी है . यहाँ हुडको द्वारा एक महत्वाकान्छी योजना पर काम चलाया जा रहा है . यह योजना राजगीर में वर्षा चल के निकाशी हेतु अमल में लाया गया है.
ज्ञात जानकारी के अनुसार इन नालों द्वारा निकलने वाले वर्षा जल के संरक्षण का अभी कोई प्रबंध नहीं किया गया है और इसका कोई योजना भी नहीं है .
पता करने अधिकारिओं द्वारा बताया गया की जल प्रबधन 'वाटर रिसोर्स विभाग ' द्वारा किया जाता है ,
सवाल ये है की जब सरकार अथवा किसी एजेंसी द्वारा जब कड़ोरों रुपये की कोई योजना बनायीं गयी तब वर्षा जल से समबन्धित सभी प्रकार के उपाय क्यूँ नहीं किये गए ?
Post By: arunkojha@hotmail.com
Topic