1. कूड़ा जमा करने के लिए कूड़ेदान या कोई स्थानीय डिब्बा (खाली दफ्ती या लकड़ी का डिब्बा) प्रयोग करें तथा ढक कर रखें।
2. कूड़े के गड्ढे का निर्माण करें।
3. प्लास्टिक से बनी चीजें जैसे थैली, खिलौने आदि, शीशा, कागज या धातु जमा करके पुर्नचक्रण के लिए कबाड़ी को देना चाहिए या गड्ढे में गाड़ देना चाहिए।
4. फल/ सब्जी के छिलके, चाय की पत्ती व अन्य रसोई का कूड़ा तथा पशुमल जैसे गोबर इत्यादि अलग जमा करना चाहिए तथा जिसका उपयोग जैविक रूप से खाद बनाने में कर सकते हैं।
साभार : पानी, स्वच्छता एवं आजीविका मार्गदर्शिका
Topic