नीति आयोग और सीपीआर का खुले में शौच पर सेमिनार

शुक्रवार 22 मई 2015 को कमरा नम्बर 122, नीति आयोग, संसद मार्ग, नई दिल्ली में दोपहर तीन बजे से खुले में शौच पर पहला खुला सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन नीति आयोग और सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च संस्थान मिलकर करा रहे हैं।

 

भारत की शहरी और ग्रामीण आबादी के खुले में शौच जाने के कारण ही राष्ट्रीय स्तरीय मिशन 'स्वच्छ भारत अभियान' की जरूरत पड़ी। इस अभियान के द्वारा सभी घरों में शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार 12,000 रुपए जबकि शहरी क्षेत्रों में 4,000 रुपए की सहायता प्रत्येक शौचालय बनवाने पर प्रतिघर को दिया जाएगा। उम्मीद है कि 2019 तक भारत खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा।

 

इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के जिलाधिकारी डॉ. पी.बी. सलीम और सीपीआर के वरिष्ठ सदस्य शुभागतो दासगुप्ता अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। नीति आयोग की सीईओ सुश्री सिन्धुश्री खुल्लर भी हिस्सा लेंगी।

 

कार्यक्रम के विषय में अधिक जानकारी के लिए लिए कृपया http://cprindia.org/sci-fi पर क्लिक करें।

Post By: iwpsuperadmin
×