घर एवं भोजन की स्वच्छता से सम्बन्धित कुछ बिन्दु जिनका ध्यान रखना आवश्यक है :-
1. प्रतिदिन घर की तथा शौचालय की सफाई करें।
2. भोजन सदैव ढक कर सुरक्षित रखें। मक्खियों से बचाने के लिए खाना जाली वाली अलमारी में रखें।
3. सारे घरेलू कूड़े को कूड़ेदान में या फिर कूड़े के गड्ढे में डाले।
4. कच्चे खाए जाने वाले फलों को खाने तथा सब्जियों को पकाने से पहले अच्छी तरह धो लें।
साभार : पानी, स्वच्छता और आजीविका मार्गदर्शिका