छठवाँ दक्षिण एशियाई सम्मेलन 11 से 13 जनवरी 2016 में ढाका, बांग्लादेश में होने जा रहा है। इस सम्मेलन के लिए सेकोसैन पेशेवर लोगों से तकनीकी पेपर जमा करने का आग्रह कर रहा है। ताकि ये पेपर अगले वर्ष तकनीकी सत्र में प्रस्तुत किए जा सकें। पत्र जमा कराने की आखिरी तारीख 25 मई 2015 है।
सम्मेलन का विषय है ‘बेहतर स्वच्छता, बेहतर जीवन।’ सेकोसैन प्रत्येक दो वर्षों में स्वच्छता पर केन्द्रित एक सेमिनार का आयोजन सार्क देशों के साथ मिलकर करती है। सार्क देशों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। इस बार इस मंच का उपयोग स्वच्छता और हाईजीन को एक क्षेत्रीय एजेंडे के रूप में विकसित करके उसका प्रचार-प्रसार करना है।
छठे सम्मेलन में आठ तकनीकी सत्र होंगे जिसमें कि हर देश को एक सत्र दिया जाएगा। जो कि इस प्रकार है :-
1. हाईजीन प्रमोशन- अफगानिस्तान
2. शहरी स्वच्छता- बांग्लादेश
3. लिंग, समानता और अधिकार- भूटान
4. शोध, विकास और नवाचार- भारत
5. स्वच्छता वित्तीयन और अन्तरराष्ट्रीय सहयोग- मालदीव
6. वाश संस्थान और सार्वजनिक स्थल- नेपाल
7. जलवायु परिवर्तन और स्वच्छता- पाकिस्तान
8. सुदूर क्षेत्रों तक स्वच्छता पहुँच- श्रीलंका
नेतृत्व देश सभी पेपरों की समीक्षा करने के बाद अंतिम चार सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन करेंगे। पेपर का सारांश 25 मई 2015 तक डी.एस. शायनी को shyni.stephen@gov.in पर मेल कर दें।
मुख्य तारीखे:-
1. भारत की प्रतिनिधी को पेपर जमा करने की आखिरी तारीख- 25 मई 2015
2. सेकोसैन सचिवालय को सभी पेपरों का सारांश जमा करने की आखिरी तारीख- 31 मई 2015
3. चयनित सर्वश्रेष्ठ पेपर जमा कराने की आखिरी तारिख- 31 अक्टूबर 2015
सम्मेलन के विषय में अधिक जानकारी के लिए कृपया संलग्न पीडीएफ डाउनलोग करें।