भोरुखा चैरिटेबल ट्रस्ट को चाहिए एमआईएस अफसर

भोरुखा चैरिटेबल ट्रस्ट ग्रामीण और दूर-दराज के गाँवों का सामाजिक और आर्थिक रूप से रूपांतरण करने वाली संस्था है। खासतौर से गरीब, उपेक्षित लोगों, समूहों की यह शारीरिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से मदद करता है।

 

यह संस्था मुख्यतः स्वास्थ्य, जीविका, हरित ऊर्जा, पानी और स्वच्छता पर कार्य करती है। इसका मकसद राजस्थान के दूर-दराज के गाँवों तक हरित ऊर्जा पहुँचाना है। इस संस्था ने सीएसआर पहल के तहत कई अच्छे कार्य किए हैं। इसी वजह से पेयजल एवं स्वच्छता मन्त्रालय भारत सरकार ने इसे सीएसआर कार्यों के अन्तर्गत ग्रामीण पेयजल और स्वच्छता प्रोजेक्ट लागू करने के लिए ‘विशेषज्ञ संस्था’ करार दिया है।

 

संस्था को अपने जयपुर स्थित कार्यालय के लिए डॉक्यूमेंटेशन/ एमआईएस अफसर की जरूरत है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 9 मई 2015 है। इच्छुक व्यक्ति sumithr@gmail.com पर अपना रिज्यूम भेज सकते हैं।

 

कृप्या अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।

 

http://www.devnetjobsindia.org/JobDescription.aspx?Job_Id=47701

 
Post By: iwpsuperadmin
×