भारतीय जन उत्थान परिषद को चाहिए परामर्शदाता

भारतीय जन उत्थान परिषद एक धर्मनिरपेक्ष, गैर राजनीतिक और गैर सरकारी संगठन है। यह संस्था 1983 में सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट- 1860 के तहत अस्तित्व में आई थी। संस्था एचआईवी/ एड्स, बाल अधिकार, सूचना का अधिकार, बाल मजदूरी, महिला सशक्तिकरण, आजीविका, जल एवं स्वच्छता, समुदाय सशक्तिकरण आदि मुद्दों पर कार्य करती है।

 

संस्था को बिहार के राजगीर जिले के लिए एक परामर्शदाता की आवश्यकता है। वह एचआईवी पीड़ित लोगों को सामाजिक-मानसिक सलाह देने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति होगा। उसका कार्य उन्हें सहारा देना होगा साथ ही समान समूह के लोगों के साथ सामंजस्य बिठाने की भी जिम्मेदारी उसकी होगी।

 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून है। इच्छुक व्यक्ति bjupti@yahoo.com आवेदन कर सकते हैं। योग्यता और अनुभव के आधार पर वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

 

http://www.devnetjobsindia.org/JobDescription.aspx?Job_Id=49642

Post By: iwpsuperadmin
×