सीडीडी सोसायटी बैंगलौर इंजीनियरिंग कौशल सिखाने के लिए जल्द पांच दिन का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने जा रही है जिसमें वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट के गुर सिखाए जाएंगे। यह कार्यकम बीओआरडीए और आरजीआरएचसीएल के सहयोग से करवाया जाएगा। कार्यक्रम की तारीख 8-12 दिसम्बर है।
जिसमें सभी प्रशिक्षु सक्रिय भागीदारी लेगें। व्याख्यान भी होंगे और प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें मात्र 20 प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। जिसमें अवशिष्ट पदार्थ के ट्रीटमेंट और सेनिटेशन की जानकारी दी जाएगी। सरकारी व प्राईवेट सभी संस्थानों के प्रतिभागी इस कार्यक्रम से लाभान्वित होंगे। आगे की जानकारी हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे- https://www.indiawaterportal.org/articles/cdd-society-will-be-conducting-5-day-training-programme-dewatstm-engineers-collaboration