संहिता इन दिनाें एक कंपनी के साथ जुड़कर काम कर रही है कंपनी ने भारत सरकार स्वच्छता अभियान के लिए 100 करोड़ देने का वायदा किया है। जो भी समाजिक संगठन स्कूल सेनिटेशन के मुद्दे पर काम करने के इच्छुक हों वह इस संदर्भ में अपना प्रोजेक्ट प्रपोजल भेज सकते हैं। संहिता ऐसे संगठन की तलाश में है जो सेनिटेशन के मुद्दे पर जमीनी स्तर पर काम करने को तैयार हो खासकर पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना आदि क्षेत्रों में।
संगठन के कार्य
1.टायलेट की साफ-सफाई और रख-रखाव
2.संपर्क और संप्रेषण के माध्यम से व्यवहार में बदलाव
3.निगरानी और रिपोर्टिंग
4.प्रोजेक्ट प्रबंधन
5-सरकार और स्टेकहोल्डरर्स के साथ संपर्क बनाना
अंतिम तिथिः 7 दिसंबर 2014
समयः सांय 6:00
अंतिम चयन करने के लिए चुने गैर सरकारी संगठनों को प्रस्ताव पेश करने के लिए कहा जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए नीचें दिए लिंक पर जाएं-
http://samhita.org/request-for-proposals-from-social-organizations-working-for-sanitation-in-schools