अल्पकालिक रिसर्च ग्रांट के लिए आवेदन आमन्त्रित : अर्घ्यम

अर्घ्यम संस्था; ग्राउंड वाटर और सेनिटेशन के क्षेत्र में अल्पकालिक (6-12 माह) शोध अध्ययन के लिए कंसेप्ट पेपर आमन्त्रित कर रही है।

 

ग्राउंड वाटर- सेनिटेशन के अंतर्सम्बन्ध पर शोध कार्यक्रम

 

यह शोध कार्यक्रम भारत में भूजल और सेनिटेशन के अंतर्सम्बन्ध पर समझ बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है ताकि इस क्षेत्र में समेकित दृष्टिकोण के साथ हल ढूँढ़ने के लिए आगे बढ़ा जा सके। फिलहाल भूजल और सेनिटेशन के अंतर्सम्बन्धों के बारे में जानकारी या सबूत बहुत सीमित हैं। यह शोध कार्यक्रम इसी ज्ञान के अधूरेपन को पूरा करने की एक कोशिश है जो कि शोध के प्रयोगात्मक पहलू और इस सम्बन्ध में उपलब्ध ज्ञान तथा अनुभवों को एकत्रित करके किया जाएगा।

 

अल्पकालिक रिसर्च ग्रांट

 

यह अल्पकालिक ग्रांट समुदायों में मौजूद ज्ञान, पैरा-प्रोफेशनल्स और प्रैक्टीशनर्स, ग्रास रूट संस्थाओं से सीख पर केन्द्रित होगी और बदले में इस सीख को सम्बन्धित नीतियों और हितधारकों के बीच क्रियान्वित करने के प्रयासों पर केन्द्रित होगी। विभिन्न संस्थाओं द्वारा किए जा रहे मौजूदा कार्यों को बेहतर बनाने अथवा जल्दी ही रिसर्च कार्यक्रम करने और प्रैक्टीशनर्स के लिए उपयोगी ज्ञान और आँकड़ें मुहैया कराने हेतु प्रपोजल आमन्त्रित किए जाते हैं। उन्हीं प्रपोजलों पर विचार किया जाएगा जो ग्राउंड वाटर और सेनिटेशन के अंतर्सम्बन्धों पर ज्ञान जुटाने और फील्ड पर किए गए कार्यों और नीतियों को बेहतर बनाने का वायदा पूरा करेंगे।

 

कौन आवेदन कर सकता है

 

स्वतन्त्र रिसर्चर, शिक्षण और रिसर्च इंस्टीट्यूट, गैर-सरकारी संगठन आदि जो भी ग्राउंड वाटर और सेनिटेशन के अंतर्सम्बन्धों पर शोध कार्य में रुचि रखता है आवेदन कर सकता है।

 

आवेदन की अन्तिम तिथि

 

इस रिसर्च ग्रांट के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि है : सितम्बर 15, 2015। सुबह 12:00 बजे तक।

 

आवेदन कैसे करें

 

आवेदन की अधिक जानकारी के लिए संलग्नक देखें अथवा इस सम्बन्ध में अपने प्रश्न पूछने के लिए निम्न पते पर ईमेल करें gw-sannexus@arghyam.org

Post By: iwpsuperadmin
×